AUS vs ENG : इंग्लैंड को झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुए जोस बटलर...फिल साल्ट होंगे कप्तान
लंदन। इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान जोस बटलर चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला नहीं खेल सकेंगे और वनडे श्रृंखला से भी उन्हें बाहर रहना पड़ सकता है। बटलर की जगह जैमी ओवरटन टी20 टीम में चुने गए हैं जबकि फिल साल्ट कप्तान होंगे। तीन मैचों की टी20 श्रृंखला बुधवार से शुरू होगी । वहीं पांच मैचों की वनडे श्रृंखला 19 सितंबर से खेली जायेगी । जोर्डन कॉक्स को वनडे टीम में कवर के तौर पर रखा गया है।
इंग्लैंड टी20 टीम: फिल साल्ट (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, ब्राइडन कार्स, जोर्डन कॉक्स, सैम कुरेन, जोश हुल, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, डैन मूसली, जैमी ओवरटन, आदिल रशीद, रीसे टॉपली, जॉन टर्नर।
इंग्लैंड वनडे टीम : जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गुस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स , जोर्डन कॉक्स, बेन डकेट, जोश हुल, विल जैक्स, मैथ्यू पॉट्स, आदिल रशीद, फिल साल्ट, जैमी स्मिथ, रीसे टॉपली, जॉन टर्नर।
अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट के लिये न्यूजीलैंड टीम भारत पहुंची
नई दिल्ली। अफगानिस्तान के खिलाफ ग्रेटर नोएडा में नौ सितंबर से शुरू हो रहे एकमात्र टेस्ट के लिये न्यूजीलैंड टीम बृहस्पतिवार को यहां पहुंच गई । दोनों टीमों के बीच यह पहला टेस्ट होगा । न्यूजीलैंड के कप्तान तेज गेंदबाज टिम साउदी हैं जबकि टीम में पूर्व कप्तान केन विलियमसन, डेवोन कोंवे, ग्लेन फिलिप्स और रचिन रविंद्र जैसे धुरंधर शामिल हैं । न्यूजीलैंड टीम में पांच स्पिनरों को शामिल किया गया है । टीम का पहला अभ्यास सत्र शुक्रवार को होगा । यह मैच श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला की तैयारी के लिये अहम होगा । श्रीलंका दौरे के बाद न्यूजीलैंड टीम भारत में तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगी जो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र का हिस्सा होगी । ये तीन मैच अक्टूबर नवंबर में बेंगलुरू, पुणे और मुंबई में खेले जायेंगे।