सीतापुर: शातिरों ने लहरपुर कस्बे को बनाया निशाना, घर से नकदी और माल समेटा

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, सीतापुर। जिले में इन दिनों चोरी की वारदातें बढ़ गई हैं। लहरपुर कस्बे के एक घर को देर रात चोरों ने अपना निशाना बनाया। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मोहल्ला ठठेरी टोला में घुसे चोरों ने रमेश के घर में घुसकर पचास हजार की नकदी चुरा ली। सोते हुए परिजनों की मौजूदगी में एक लाख के करीब माल पर भी हाथ साफ किया। इसके बाद शातिर मौके से फरार हो गए। वहीं जब परिजनों की आंख खुली तो घर का सामान बिखरा हुआ पाया। पीड़ित पक्ष ने घटना से पुलिस को अवगत करा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें:- कासगंज : अधिवक्ता मोहिनी हत्याकांड, पति की शिनाख्त झूठी या फिर पोस्टमार्टम रिपोर्ट गलत, आए बेहद चौंकाने वाले परिणाम

संबंधित समाचार