कासगंज : अधिवक्ता मोहिनी हत्याकांड, पति की शिनाख्त झूठी या फिर पोस्टमार्टम रिपोर्ट गलत, आए बेहद चौंकाने वाले परिणाम

कासगंज : अधिवक्ता मोहिनी हत्याकांड, पति की शिनाख्त झूठी या फिर पोस्टमार्टम रिपोर्ट गलत, आए बेहद चौंकाने वाले परिणाम

कासगंज, गुड्डू यादव अमृत विचार। दीवानी परिसर से मंगलवार दोपहर लापता हुई महिला अधिवक्ता का शव बुधवार की शाम लगभग आठ बजे गोरहा नहर स्थित रजपुरा नहर से बरामद हुआ था। अधिवक्ता के पति ने शिनाख्त अपनी मोहिनी के रूप में की थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो परिणाम आए बेहद चौंकाने वाले हैं। पुलिस से लेकर अधिवक्ता, व्यापारी और आम आदमी को सकते में डाल दिया है। जिसको लेकर जिले में तरह तरह की चर्चा हो रही है।

महिला अधिवक्ता मोहिनी हत्याकांड ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। इधर मोहिनी की आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने बेहद परिणामों को जिक्र किया गया। मोहिनी के शरीर पर चौट के मामूली निशान दिखाए गए हैं। नहर में डालने के बाद पेट के अंदर कोई पानी नहीं पाया गया। शव दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है, जबकि शव 28 घंटे बाद ही गोरहा नहर से पुलिस ने  बरामद कर लिया था। मौत के बाद महिला के शव को हीट बॉक्स में रखे जाने का भी जिक्र किया गया है।

लोगों को इंतजार, कब हटेगा हत्या से पर्दा 
महिला अधिवक्ता मोहिनी हत्याकांड सभी को बेहद इंतजार है। पुलिस कब इसका राज खोलेगी। हालांकि पुलिस ने महिला अधिवक्ता के पति की तहरीर पर पांच अधिवक्ता सहित छह लोगों को जेल भेज दिया है, लेकिन हत्या का राज अभी तक नहीं खुला है। हत्या से पर्दा कब हटेगा। इसका सभी को इंतजार है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उठ रहे पति की शिनाख्त पर सवाल
मोहिनी तोमर हत्याकांड मामले में जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उजागर हुआ है। उससे हर कोई मोहिनी तोमर के पति बृजतेन्द्र तोमर की शिनाख्त पर सवाल खड़े कर रहा है। लोग कह रहे हैं कि अगर ये बरामद हुआ शव मोहिनी तोमर का है, तो ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दो से तीन पुराना क्यों दर्शाया गया है। मोहिनी की हत्या के बाद शव को हीट बॉक्स में क्यों रखा गया गया। कहीं पति द्वारा की गई शिनाख्त झूठी तो नहीं है। या फिर पोस्टमार्टम रिपोर्ट गलत है। यह दोनों बातें लोगों को चौका रही है।

पुलिस कर रही मोहिनी के संगे संबंधियों से पूछ-ताछ 
महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर के मामले में पति बृजतेन्द्र तोमर द्वारा कराई गई एफआईआर के मुताबिक पुलिस सभी आरोपियों को जेल भेज दिया हो, लेकिन अभी पुलिस के शक की सुई रुकने का नाम नहीं ले रही है।पुलिस इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर सगे संबंधी, रिश्तेदारों को उठाकर उन्हें कढ़ाई से पूछ-ताछ कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मोहिनी तोमर की हत्या से पर्दा हटा दिया जायेगा। वास्तविक हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मोहिनी तोमर का शव दो से दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। जांच के लिए बिसरा को प्रयोगशाला भेजा गया है। बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। उनकी हत्या कैसे की गई है। -डा.राजीव अग्रवाल, सीएमओ।

मोहिनी तोमर परिवार की एकलौती कर्ताधर्ता थी। उसकी हत्या क्यों की गई है। इस बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है। वह हत्याकांड के खुलासे की मांग कर रही हैं। -रजनी तोमर मृतका की बहन।

ताजा समाचार

बहराइच में ATS की बड़ी कार्रवाई: बस से उतारकर दो संदिग्ध लोगों को ले गए साथ, जानें मामला
300 जोड़ों के हाथ पीले कराने में खर्च होंगे 1.53 करोड़: Unnao में 12 नवंबर को होगा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह
उन्नाव में अधिवक्ता के घर में घुसे तीन बदमाश: तमंचे के बल पर लाखों की नगदी समेत जेवरात लूटे, एसपी ने खुलासें के लिए लगाई पांच टीमें
अयोध्या: परिक्रमा पूरी कर वापस जा रहे चार श्रद्धालु घायल, कार ने मारी थी बाइक को टक्कर
Women Asian Champions Trophy : अपनी धरती पर खिताब बरकरार रखने उतरेगी भारतीय महिला हॉकी टीम 
हरदोई में कर्ज से परेशान राजमिस्त्री ने फंदा लगाकरा दी जान, जानिए क्या बोली पुलिस