बरेली:अदनान मियां कि सरपरस्ती में हुई जश्न-ए-ईद मीलादुन्नबी कॉन्फ्रेंस
बिधौलिया में अंजुमन गुलामाने मुस्तफा ने किया आयोजन
अमृत विचार, बरेली। अंजुमन गुलामाने मुस्तफा कमेटी की तरफ से बिधौलिया सीबीगंज के रहमान गेट के नीचे जश्न-ए-ईद मीलादुन्नबी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसकी सरपरस्ती नबीरा-ए-आला हजरत व ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी (आरएसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रजा कादरी ( अदनान मियां) ने की।
हनीफ अजहरी ने बताया कि इस नूरानी महफिल में मुफ्ती उमर रजा साहब और मुफ्ती गुलफाम रजा रामपुरी की तकरीर हुईं। कॉन्फ्रेंस में शायर शादाब रजा बरेलवी, शायर मीर हसन मुस्तफाई फरीदपुर, शायर मुस्तफा मुर्तजा अजहरी, नातख्वां काशिफ रजा बरेलवी ने नातो-मनकबत के नजराने पेश किए। मुनव्वर रजा फैजी ने कॉन्फ्रेंस की निजामत की। आखिर में नबीरा-ए-आला हजरत अदनान मियां ने खुसूसी दुआ की। इस मौके पर अंजुमन गुलामाने मुस्तफा कमेटी के हाफिज शादाब रजा, सदर सनी खां, नायब सदर मोहम्मद अली, मोहम्मद हैदर, मोहम्मद असद, जावेद, मेहंदी, मोहम्मद अफजल, नदीम खां, इमरान, रिजवान आदि ने व्यवस्था संभाली।