बरेली: जंगली जानवर के पद चिह्न देख दहशत में ग्रामीण
फरीदपुर/फतेहगंज पूर्वी, अमृत विचार। तहसील मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर ग्राम चठिया फैजू में जंगली जानवर के पद चिह्न दिखाई देने से ग्रामीणों में खलबली मच गई। ग्रामीणों में बाघ होने की खबर की फैल गई। सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम ने जांच पड़ताल की। टीम ने ग्रामीणों …
फरीदपुर/फतेहगंज पूर्वी, अमृत विचार। तहसील मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर ग्राम चठिया फैजू में जंगली जानवर के पद चिह्न दिखाई देने से ग्रामीणों में खलबली मच गई। ग्रामीणों में बाघ होने की खबर की फैल गई। सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम ने जांच पड़ताल की।
टीम ने ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की सलाह दी। टीम ने बताया कि पद चिह्न स्पष्ट नहीं हो पा रहे कि ये बाघ के हैं या तेंदुए के हैं। लोगों ने एक जंगली जानवर ने गाय का शिकार करने की कोशिश की थी।
इसलिए घबरा गए ग्रामीण
चठिया गांव जंगलों से दूर होने के बावजूद यहां बाघ, तेंदुआ अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं। पहले भी तेंदुआ यहां दस्तक दे चुका है जिसे भी वन विभाग की टीम, स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों ने जंगली जानवर के पंजे के निशान मिलने पर ग्रामीण घबरा गए।
“हमारी टीम क्षेत्र में लगातार कांबिंग कर रही है। अभी तक किसी जानवर के देखे जाने की पुष्टि नहीं हुई है। पद चिह्नों को गांव के जानकार लोगों को दिखाया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा गाय के घायल होने पर उसके चीखने की आवाज को लेकर ग्रामीणों में भय है कि उसे तेंदुए ने घायल किया है लेकिन संभवत: गाय खेतों में लगे धारदार तारों से घायल हुई लग रही है।“- मुकेश कांडपाल, वन रेंजर
