लखनऊ : हुक्का बार में धुआं का छल्ला बनाते युवकों का वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई ठाकुरगंज पुलिस

ठाकुरगंज, अमृत विचार। राजधानी में पुलिसिया दावों के बीच शहर में रेस्टोरेंट संचालक फूड लाइसेंसी आड़ में हुक्का बार संचालित कर रहे हैं। मंगलवार देर रात सोशल मीडिया पर हुक्का बार में धुआं का छल्ला बनाते युवकों का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने पर ठाकुरगंज पुलिस हरकत में आई और मामले की तस्दीक करने में जुट गई है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक ठाकुरगंज क्षेत्र के किसी भी रेस्टोरेंट में अवैध हुक्का बार संचालित होने की पुष्टि नहीं की है।

 दरअसल, मंगलवार रात ठाकुरगंज क्षेत्र में सफेद मस्जिद स्थित आईकॉन हुक्का बार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 10 सेंकेड के वीडियो कुछ युवक बार में बैठकर हुक्के का सेवन करते दिखाई पड़ रहे हैं। यह बार ठाकुरगंज थाने से सम्बद्ध आम्रपाली पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर है। हालांकि, वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है।

पूर्व में संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था के आदेश पर चौकी प्रभारी सीमा यादव ने बार संचालक पर कार्रवाई कर हुक्का बार को बंद कर दिया था, लेकिन चौकी प्रभारी का स्थांतरण होते ही बार पुन: संचालित हो गया। इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया कि वायरल वीडियो की पुष्टि कराई जा रही है। जांच में तथ्यों के आधार पर बार संचालक पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें-लखनऊ : जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर रिश्वत लेते बाबू का वीडियो वायरल

 

संबंधित समाचार