बहराइच में कृषि विभाग के अधिकारियों की छापेमारी से मचा हड़कंप, दो खाद दुकान का लाइसेंस निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जिले के 55 खाद के दुकानों पर पांच टीम ने की छापेमारी

बहराइच, अमृत विचार। जिले के 55 खाद की दुकानों पर बुधवार को कृषि विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की। उर्वरक बिक्री में रजिस्टर सही न मिलने और अन्य खामियों पर दो खाद के दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है।
शासन के निर्देश पर बुधवार को कृषि विभाग की पांच टीम ने खाद के दुकानों पर छापेमारी की।

उप कृषि निदेशक टीपी शाही ने पयागपुर तहसील में, जिला कृषि अधिकारी डां.सुबेदार यादव द्वारा नानपारा एवं मिहीपुरवा (मोतीपुर) तहसील, जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रिया नंदा द्वारा महसी तहसील, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी उदय प्रताप सिंह ने सदर तहसील और अपर जिला कृषि अधिकारी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव  ने कैसरगंज तहसील में संचालित खाद की दुकानों पर छापेमारी की। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि कुल 52 दुकानों पर छापेमारी कर 21 नमूने एकत्रित कर प्रयोगशाला में जांच हेतु भेजा गया।

जिला कृषि अधिकारी ने उर्वरक विक्री में अनियमितता मिलने पर बर्मा ट्रेडर्स नानपारा प्रोपराइटर दुन्दी लाल वर्मा एवं उर्वरक विक्रेता विजय मौर्य नानपारा के उर्वरक स्टॉक में अनियमिता, स्टॉक एव वितरण रजिस्टर न प्रदर्शित करने एव POS मशीन द्वारा उर्वरक ना बिक्री करने के कारण का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। तीन उर्वरक विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

ये भी पढ़ें- 'देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की आदत बन गई है', आरक्षण वाले बयान पर अमित शाह का पलटवार

संबंधित समाचार