रायबरेली: कोल्ड ड्रिंक व्यवसायी की दुकान से लूट के बाद कोतवाली जा रहे पीड़ितों पर हमला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सड़क पर असलहा लहराकर लुटेरे घंटों करते रहे तांडव

ऊंचाहार/रायबरेली। दिन दहाड़े कोल्ड ड्रिंक की दुकान से लाखों रुपए लूटने के बाद बेखौफ लुटेरों ने बीच सड़क पर जमकर तांडव किया है। लूट की घटना के बाद कोतवाली जा रहे पीड़ितों को सड़क पर घसीटकर हॉकी से पीटा गया और असलहा लहराकर दहशत फैलाई गई। पुलिस घटना के पीछे दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद बता रही है। यह घटना गुरुवार की दोपहर क्षेत्र के जमुनापुर चौराहा और कानपुर ऊंचाहार मार्ग के सवैया क्रासिंग के पास हुई है। क्षेत्र के गांव किशुनदासपुर निवासी मोनू की जमुनापुर चौराहा पर कोल्डिंग की दुकान है। मोनू कोल्ड ड्रिंक के थोक व्यवसायी है।

cats

गुरुवार के दोपहर इनकी दुकान पर चार लोग बाइक सवार पहुंचे और दुकानदार के साथ मारपीट की तथा उसकी दुकान से 2 लाख दस हजार रुपए लूट लिए। उसके बाद लुटेरे वहां से चले गए। घटना के बाद मोनू अपने भाई अखिलेश कुमार और मां धन्नो देवी के साथ घटना की शिकायत करने ऊंचाहार कोतवाली जा रहे थे। ऊंचाहार कानपुर मार्ग पर सवैया धनी रेलवे फाटक बंद था। दोनों भाई तथा मां स्कॉर्पियो से वहीं पर खड़े हो गए। उनके रुकते ही पीछे से बाइक सवार लुटेरे वहां पहुंचे और मां तथा दोनों बेटों को स्कॉर्पियो से घसीट कर सड़क पर पीटना शुरू कर दिया।

बताया जाता है कि उनकी हॉकी से जमकर पिटाई की गई। इस दौरान लुटेरे असलहा लहरा कर लोगों में दहशत फैलाई । करीब 1 घंटे तक चारों बाइक सवारों ने बीच सड़क पर जमकर उत्पात मचाया ।उसके बाद धमकी देकर वहां से फरार हो गए। मारपीट के दौरान उन्होंने स्कॉर्पियो में भी तोड़फोड़ की है। इस मारपीट में दोनों भाई तथा उनकी मां घायल हुई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की है ।कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि घटना के पीछे जमीनी विवाद है, जो दो पक्षों के बीच काफी अरसे से चल रहा है। हमला करने वालों की तलाश की जा रही है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-हरियाणा चुनाव: कांग्रेस ने पांच उम्मीदवारों के नामों की चौथी सूची जारी की, तिगांव से रोहित नागर को दिया टिकट

 

संबंधित समाचार