बहराइच: अतिक्रमणकारियों पर चला रेलवे का बुलडोजर, दुकान और अन्य निर्माण को गिराया

बहराइच: अतिक्रमणकारियों पर चला रेलवे का बुलडोजर, दुकान और अन्य निर्माण को गिराया

ननापारा/बहराइच, अमृत विचार। जिले के नानपारा में स्थित रेलवे की जमीन पर कुछ लोगों ने आक्रमण कर रखा था। शुक्रवार सुबह रेलवे की टीम बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंची और अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चला दिया। जिससे हड़कंप मच गया।

नानपारा में रेलवे की काफी मात्रा में जमीन स्थित है। नानपारा से शंकरपुर मार्ग पर स्थित सड़क गेट संख्या 64/ए की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर अतिक्रमण कर लिया। उसे अपना मानते हुए सभी ने तार फेंसिंग कर पौधशाला एवं गुमटियों में दुकान का संचालन शुरू कर दिया। रेलवे की ओर से नोटिस भेज कर सभी को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई, इसके बाद भी लोगों ने आक्रमण नहीं हटाया। 

WhatsApp Image 2024-09-13 at 15.49.44_a86d6cb6

जिस पर शुक्रवार सुबह 11:00 रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक विष्णु सिंह, उपनिरीक्षक धनवंत यादव, सीनियर सेक्शन इंजीनियर और सीनियर सेक्शन इंजीनियर पूर्वोत्तर रेलवे की टीम बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंच गई। टीम के अधिकारियों की मौजूदगी में अतिक्रमण पर रेलवे का बुलडोजर चल गया। निरीक्षक ने बताया कि आठ दुकान की गुमटी और अस्थाई निर्माण पर बुलडोजर चलाकर गिरा दिया गया है। अब अगर पुनः अतिक्रमण हुआ तो केस दर्ज करवाया जायेगा।

ये भी पढ़ें- बहराइचः प्रतिमा विसर्जन के दौरान करंट लगने से दो घायल, CHC में घायलों को कराया गया भर्ती

ताजा समाचार