कासगंज : पालिका और सिंचाई विभाग को डीएम ने लगाई फटकार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

भिटोना बिजली घर के आसपास जमा गंदगी देखकर जताई कड़ी नाराजगी

कासगंज, अमृत विचार। शुक्रवार को डीएम मेधा रूपम और सदर विधायक देवेंद्र राजपूत ने भिटोना बिजली घर और आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया। यहां गंदगी जमा देखकर डीएम का पारा चढ़ गया। उन्होंने सिंचाई विभाग और पालिका के अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि तत्काल गंदगी हटाई जाए, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद द्वारा डाले जा रहे कूड़े को देखकर नाराजगी जताई और सफाई के निर्देश दिए। मेडिकल वेस्ट पड़े होने पर वहां आसपास के अस्पताल संचालकों को नोटिस जारी करने के आदेश दिए। जिलाधिकारी मेधा रूपम ने भिटोना बिजली घर में जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए एक तकनीकी टीम गठित की। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द ही जल निकासी का स्थायी समाधान किया जाए।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने देखा कि भिटोना बिजली घर के आसपास गंदगी जमा है और नगर पालिका एवं सिंचाई विभाग ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया है। इस लापरवाही पर डीएम ने नाराजगी जाहिर की। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी, तहसीलदार और बिजली विभाग के संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

संबंधित समाचार