बहराइच: दबंगों ने सब्जी व्यवसायी को पीटा, ठेलिया पलटी, चौकी में छिपकर बचाई जान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। देहात कोतवाली के बंदरिया बाग निवासी सब्जी व्यवसायी को दबंगों ने जमकर पीटा। इसके बाद दबंगों ने सब्जी लदी ठेलिया पलट दी। सब्जी व्यवसायी ने चौकी के अंदर जाकर जान बचाई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात के बंदरिया बाग निवासी रईस अहमद सब्जी व्यवसाई है। वह ठेलिया पर सब्जी लगाकर फेरी के द्वारा बिक्री करते हैं। शनिवार रात नौ बजे के आसपास वह देहात कोतवाली क्षेत्र के पानी टंकी के निकट सब्जी बेच रहा था।

6

उसका कहना है कि एक व्यक्ति हरी धनिया के लिए आया। हरी धनिया 400 रुपये किलो बताई। लेकिन उसने 200 रूपये किलो देने की मांग की। इंकार करने पर कुछ देर बाद चार से पांच की संख्या में दबंग आए। लाठी से हमला कर ठेलिया गिरा दिया। जिससे सभी सब बिखर गई। व्यवसाई ने पानी टंकी स्थित चौकी के अंदर छिपकर जान बचाई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:-मेरठ में दर्दनाक हादसा: Zakir Colony में तीन मंजिला मकान गिरने से सात की मौत, पांच अन्य घायल

संबंधित समाचार