अमेठी: मुंशीगंज में सियार के हमले में 6 ग्रामीण घायल, इलाके में दहशत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सूचना पर पहुंची पुलिस वन विभाग की टीम

मुंशीगंज/अमेठी, अमृत विचार। पूरे प्रदेश में इस समय जंगली जानवरों ने उत्पात मचाया हुआ है। वहीं अमेठी जिले के भी विभिन्न क्षेत्रों में लगातार जंगली जानवरों द्वारा किए जा रहे हमलें की खबर सामने आ रही हैं। ताजा मामला अमेठी के मुंशीगंज थाना क्षेत्र में सामने आया है जहां पर एक सियार ने कई लोगों को काट चुका है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरबगांव निवासी राहुल पुत्र अभिलाष उम्र 26 वर्ष, सीता देवी उम्र 40 वर्ष एवं गुड्डू उम्र 30 वर्ष जंगली सियार का शिकार बने हैं। ग्रामीणों की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंच कर मुंशीगंज पुलिस द्वारा तत्काल घायलों को ग्रामीणों की मदद से पहले शाहगढ़ सीएचसी केंद्र पहुंचाया गया।  

जहां से घायलों को सही इलाज के लिए जिला अस्पताल गौरीगंज रेफर कर दिया गया हैं। जिला अस्पताल में इलाज के बाद घायल लोग अपने घर पहुंच चुके हैं। वही जंगली सियार को पकड़ने के लिए मुंशीगंज पुलिस और वन विभाग की टीम ग्रामीणों की मदद से लगी हुई हैं।मौके पर 112 पहुंची।

यह भी पढ़ें:-Jammu-Kashmir Election: पहले फेज का मतदान जारी, PM मोदी ने मतदाताओं से की बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील

संबंधित समाचार