Gonda Crime News: प्रेम प्रसंग में छात्र की हत्या, गन्ने के खेत में मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

युवती के परिजन हिरासत में, हत्या की बात कबूली, 14 सितंबर से लापता था छात्र

मसकनवा/गोंडा, अमृत विचार। छपिया थाना क्षेत्र के हथनीखास भोपतपुर गांव के रहने वाले एक छात्र की प्रेम प्रसंग के चलते हत्या कर दी गयी और उसका शव गन्ने के खेत में फेंक दिया गया। बुधवार की देर रात पुलिस ने उसका शव बरामद किया। मामले में युवती के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो उन्होने हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

छपिया थाना क्षेत्र के हथनीखास भोपतपुर गांव के रहने वाला संदीप कनौजिया(19) मसकनवा बाजार स्थित गायत्री महाविद्यालय में प्रथम वर्ष का छात्र था। संदीप 14 सितंबर की रात अचानक लापता हो गया था। परिवार के लोगों ने छपिया थाने में उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। 

cats

जांच पड़ताल के दौरान थाना क्षेत्र के तेजपुर सोखाजोत गांव की रहने वाली एक युवती से उसके प्रेम प्रसंग की जानकारी सामने आई। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने युवती और उसके माता पिता को हिरासत में लेकर उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होने संदीप की हत्या की बात कबूल कर ली। उनकी निशानदेही पर छपिया पुलिस ने बुधवार की देर रात छात्र संदीप का शव गन्ने के खेत से बरामद कर लिया । 

वहीं संदीप के हत्या की खबर उसके घर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिवार वालों की मौजूदगी में पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। छपिया थानाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि मामले में मृतक के पिता राम बहोर कनौजिया की तहरीर पर युवती व उसके माता पिता के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गयी है।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: अधिवक्ताओं के लिए वायरल हो रहा यह खास संदेश, बार काउंसिल ने किया खंडन

 

संबंधित समाचार