बरेली: एल्डिको सिटी में सरकारी झील को मलबे से पाटकर कब्जा, उप प्रबंधक पर रिपोर्ट दर्ज

एनजीटी तक पहुंचा मामला, प्रशासन ने प्रबंधकों को बचने का दिया पूरा मौका

बरेली: एल्डिको सिटी में सरकारी झील को मलबे से पाटकर कब्जा, उप प्रबंधक पर रिपोर्ट दर्ज

बरेली, अमृत विचार। भोजीपुरा में दोहना टोल प्लाजा के सैकड़ों एकड़ में बनाई गई एल्डिको सिटी में सरकारी जमीन पर कब्जा करने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। तहसील प्रशासन की जांच में एल्डिको सिटी के अंदर झील पर कब्जा होना पाया गया। झील को मालबा डलवा कर पटवा दिया गया। इस मामले में तहसील सदर के लेखपाल मोहम्मद बिलाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई।

पूरे मामले में एल्डिको सिटी के उप प्रबंधक संजीव चावला के खिलाफ झील को मालवा से पटवाने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में भोजीपुरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। लेकिन प्रशासन ने इस मामले में एल्डिको सिटी के प्रबंधकों को बचने का पूरा मौका दिया है। यह मामला एनजीटी दिल्ली तक पहुंचा है। इस मामले में एनजीटी की ओर से डीएम को आदेश दिए गए थे कि मामले में कमेटी बनाकर इसकी जांच करें। इस मामले में तहसील सदर के नायब तहसीलदार भोजीपुरा ने जांच की। जांच में एल्डिको सिटी के अंदर गाटा संख्या 508 में झील पर कब्जा पाया गया। लेकिन एफआईआर में सिर्फ झील को नुकसान पहुंचाने का जिक्र किया गया है। जबकि अतिक्रमण कर सरकारी झील पर भवन बनाने का मामला स्पष्ट रूप से सामने आया है।

ताजा समाचार

मुरादाबाद: जेलर और डिप्टी जेलर सस्पेंड, संभल हिंसा के आरोपियों से सपाइयों की कराई थी मुलाकात
कन्नौज में भाजपा चेयरमैन रहे बाबू केशव दास की मृत्यु: काफी समय से चल रहे थे बीमार
14.9 करोड़ से नगर निगम बनाएगा 31 सड़कें, 68.75 करोड़ से वायु गुणवत्ता में होगा सुधार, आयोग से मिली धनराशि
लखनऊ में धड़ल्ले से चल रहा था बिना लाइसेंस के अस्पताल, अधिकारियों ने लगाया ताला
Bareilly: BDA के अधिकारियों ने मांगी 5 लाख की रिश्वत, जॉकी शोरूम के मालिक ने कोर्ट में दी अर्जी
Lucknow: इलाज कराने में हांफ रही सांस रोगियों की सांसे, सरकारी अस्पताल में डॉक्टर लिख रहे बाहर की दवाइयां