बहराइच: नाले में डूबकर ममेरे भाई-बहन की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बहराइच: नाले में डूबकर ममेरे भाई-बहन की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बहराइच, अमृत विचार। घाघरा नदी से सटे मनगौढ़िया गांव में स्नान करते समय रविवार दोपहर में ममेरे भाई और बहन की डूबकर मौत हो गई। कुछ देर बाद पुलिस ने शव बरामद कर लिया। पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा जा रहा है। दो मौत से दोनों परिवार में कोहराम मच गया है।

cats

मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मनगौढ़िया ग्राम पंचायत के मोतीपुरवा गांव निवासी पिंटू के यहां लखमीपुर खीरी जिले के प्रतापुर गांव निवासी धर्मेंद्र अपने ननिहाल में आया था। रविवार दोपहर में रिंकी (10) पुत्री बदलू अपने ममेरे भाई धर्मेंद्र के साथ नाले में स्नान करने लगे। घाघरा नदी से लगे नाले में इस समय काफी मात्रा में पानी भरा हुआ है। स्नान करते समय दोनों की रविवार दोपहर में डूबकर मौत हो गई।

cats

कुछ देर बाद दोनों के शव गांव के नाले में उतराते हुए लोगों ने देखा। शवों को बाहर निकाला गया तो हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना दी गई। जालिम नगर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। चौकी इंचार्ज दिनेश सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहसीलदार अंबिका चौधरी भी मौके पहुंचे हैं। परिवार से वार्ता कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : रामपुर: कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर बोले- सपा की वजह से आजम जेल में बंद हैं...अखिलेश यादव पर भी दिया बयान