JOB IN Israel: इजराइल में फिर से रोजगार का मौका, 1 लाख से अधिक मिलेगी वेतन, जाने कैसे करें अप्लाई

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: प्रदेश के कुशल निर्माण श्रमिकों को इजराइल में रोजगार का एक और मौका मिलेगा। चयनित निर्माण श्रमिकों को 1,37,500 रुपए वेतनमान पर दो वर्ष के लिए रोजगार उपलब्ध होगा। फेम वर्क-शटरिंग कारपेंटर व सिरेमिक टाइल श्रमिकों के लिए संगम पोर्टल पर पंजीकरण शुरू गया है।
शासन के अधिकारियों के अनुसार पिछले दिनों इजराइल से निर्माण श्रमिकों की मांग हुई थी, अब दोबारा और श्रमिकों की मांग आ रही है। भारत व इजराइल के बीच हुए समझौते के तहत उत्तर प्रदेश के फेम वर्क-शटरिंग कारपेंटर व सिरेमिक टाइल श्रमिकों को इजराइल भेजा जाएगा। श्रमिकों को कम से कम दो साल की सेवा का अवसर मिलेगा। इसके अलावा श्रमिकों को बीमा कवर व अनुभव प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।

अधिकारियों ने बताया कि आवेदक की उम्र 25 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उसके पास कम से कम तीन वर्ष की वैधता का पासपोर्ट होना चाहिए। साथ ही, संबंधित ट्रेड में कम से कम तीन वर्ष का कार्य अनुभव भी अनिवार्य है। इसके अलावा इजराइल में पूर्व में कार्य न किए जाने की भी अर्हता में शामिल है।

पीआईबीए लेगी श्रमिकों की परीक्षा
इजराइल की पॉपुलेशन, इमीग्रेशन और बॉर्डर अथॉरिटी (पीआईबीए) श्रमिकों के चयन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी। पहले चरण में श्रमिकों के अंग्रेजी भाषा के ज्ञान का मूल्यांकन किया जाएगा। यह मूल्यांकन जिले के नोडल अधिकारी आईटीआई के प्रधानाचार्य और जिला रोजगार सहायता अधिकारी की ओर से किया जाएगा। यह प्री-स्क्रीनिंग प्रक्रिया श्रमिकों को इजराइल भेजने के लिए पहला कदम होगी। प्री-स्क्रीनिंग में सफल होने वाले श्रमिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद इजराइल की संस्था पीआईबीए की ओर से व्यवसायिक कौशल परीक्षण आयोजित की जाएगी। इस परीक्षण में सफल श्रमिकों का पुलिस वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षण होगा।

यह भी पढ़ेः  Education City के रूप में विकसित होगी मोहान रोड योजना, प्राथमिक से उच्च स्तर तक की शिक्षा के लिए बनेंगे शिक्षण संस्थान

संबंधित समाचार