टैंकर का टायर फटने से चार की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल प्लाजा शहाबपुर सोमवार की रात की घटना मसौली ,बाराबंकी। बाराबंकी बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल प्लाजा शहाबपुर के पास सोमवार की रात टैंकर का टायर फट जाने से असंतुलित होकर एक ट्रक में जा घुसी जिसमें टैंकर के आगे खड़ी इंडिगो कार बुरी तरह दब गई उसी कार में …

बाराबंकी बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल प्लाजा शहाबपुर सोमवार की रात की घटना

मसौली ,बाराबंकी। बाराबंकी बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल प्लाजा शहाबपुर के पास सोमवार की रात टैंकर का टायर फट जाने से असंतुलित होकर एक ट्रक में जा घुसी जिसमें टैंकर के आगे खड़ी इंडिगो कार बुरी तरह दब गई उसी कार में सवार दो महिला व दो पुरुष सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसमें एक बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

मसौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाराबंकी बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल प्लाजा के पास सोमवार की रात करीब 12 बजे गिट्टी से भरा ट्रक रामनगर की ओर जाने के लिये शाहबपुर टोलप्लाजा के पास खड़ा था।उसी के पीछे एक इंडिका कार भी रुकी जो रामनगर की ओर जा रही थी। लेकिन तभी पीछे से एक टैंकर आ रहा था जिसका अचानक टायर फट गया है। और टैंकर असंतुलित होकर इंडिका कार को जोरदार टक्कर मारते हुए गिट्टी लदे ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें कार चालक सिराज पुत्र रौनक अली 35 वर्षीय निवासी बंजरिया थाना हल्दी , बसीर पुत्र मेराज खान 26 वर्षीय निवासी टुल्ला मझौला,भीमा पत्नी नन्दलाल40 वर्षीय ग्राम मधवा थाना शमशेर गंज, अंजू पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई।दीपा पुत्री नन्दलाल बुरी तरह घायल हो गई थी। सूचना पर तत्काल मसौली प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र प्रसाद शर्मा एवं पी आर वी मौके पर पहुंच गई। मसौली पुलिस ने आनन-फानन में हाइवे की एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लेकर गयी लेकिन तब तक 2 महिलाओं व 2पुरुष की जान जा चुकी थी और लड़की का उपचार प्रारंभ जिला अस्पताल में चल रहा था लेकिन हालत नाजुक होने के कारण ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया गया।




संबंधित समाचार