अयोध्या:रामलला से मांगीं अभिनेता मुकेश जे भारती व निर्माता मंजु भारती ने मुरादें 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

आगामी फिल्म को लेकर राम मंदिर में लिया भगवान श्रीराम का आशीर्वाद

अयोध्या, अमृत विचार। अभिनेता मुकेश जे भारती और निर्माता मंजु भारती भगवान राम की नगरी अयोध्या पहुंचे। यहां दोनों ने भगवान श्री राम के पावन पवित्र चरणों में अपनी नई फिल्म के लिए प्रार्थना की। राम मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या में राम लला के दर्शन करने उनका ये पहला मौका था। 

इस दौरान उन्होंने बताया कि राम लला के दर्शन कर बेहद खुशी महसूस हो रही है। बहुत आलिशान मंदिर है और यहां का औरा बहुत सकारात्मक है। बहुत ही आलौकिक नजारा देखने का अवसर मिला। धरती पर स्वर्ग लग रहा है और ऐसा लगा कि जैसे भगवान राम स्वयं प्रकट हों। फिल्म निर्माता मंजु भारती ने कहा कि फिल्म की शूटिंग को लेकर बहुत उत्साहित हैं, क्योंकि अयोध्या यात्रा की दृष्टि से बहुत सुविधा जनक और पूरी तरह सुरक्षित भी है। अभिनेता मुकेश जे भारती ने कहा कि अयोध्या आकर ऐसा लग रहा है जैसे धरती पर एक नया अयोध्या हो। त्रेता युग में जैसा था वैसा ही अयोध्या हुबहू प्रकट हो गया हो। साथ ही अभिनेता मुकेश जे भारती ने अपनी आगामी फिल्म की सफलता का आशीर्वाद भगवान श्री राम के चरणों में मांगा।

संबंधित समाचार