Bigg Boss 18: खत्म हुआ इंतजार, सलमान खान की मेजबानी में छह अक्टूबर से शुरू होगा 'बिग बॉस 18' का तांडव

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। अभिनेता सलमान खान की मेजबानी में आयोजित लोकप्रिय कार्यक्रम 'बिग बॉस' का 18वां सीजन छह अक्टूबर को शुरू होने वाला है। यह कार्यक्रम कलर्स टीवी चैनल पर प्रसारित होगा और जियो सिनेमा (ओटीटी) पर भी प्रसारित होगा। चैनल ने रविवार रात सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट में कार्यक्रम की तिथि की घोषणा की। 

https://www.instagram.com/reel/DAOZLamtYlf/?utm_source=ig_web_copy_link

पोस्ट में एक वीडियो भी संलग्न किया गया है जिसमें सलमान खान कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहते हैं कि इस बार कार्यक्रम का विषय 'टाइम का तांडव' है। पोस्ट में कहा गया, इस बार घर में भूचाल आएगा, क्योंकि बिग बॉस में टाइम का तांडव चलेगा। देखिए बिग बॉस 18, छह अक्टूबर रात नौ बजे से...। इससे पहले, पिछले साल प्रसारित 'बिग बॉस 17' की मेजबानी भी सलमान ने की थी और उस बार मुनव्वर फारुकी विजेता रहे थे। 

ये भी पढे़ं : Miss Universe India 2024 : रिया सिंघा बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया, उर्वशी रौतेला ने पहनाया ताज

संबंधित समाचार