अयोध्या: प्रभु श्रीराम की नगरी में आस्था पर चोट... कोल्ड-ड्रिंक फैक्ट्री में कर्मचारियों को कलावा काटने पर किया मजबूर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बोले अधिकारी- सिर्फ प्रोडक्शन एरिया में कलावा, अंगूठी पहनने पर रोक

मसौधा/अयोध्या, अमृत विचार। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र में स्थित कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री में कलावा काटने के मामले में प्रबंधन ने सुपरवाइजर और सिक्योरिटी गार्ड को निलंबित कर दिया है। सीओ अयोध्या ने प्रकरण की जांच शुरू कर दिया है। सूचना यह भी है शीतल पेयजल फैक्ट्री प्रबंधन ने प्रोडक्शन एरिया में काम करने वाले कर्मचारियों के हाथों में कलावा, अंगूठी पहनकर काम करने पर पहले से ही रोक लगा रखी है ताकि कहीं से भी पेयजल के दूषित होने की संभावना न रहे।
 
शनिवार को शीतल पेय फैक्ट्री में काम करने वाले लगभग 100 से अधिक कर्मचारियों की कलाई में बंधे कलावा काटने के उपरांत ही फैक्ट्री में प्रवेश दिया जा रहा था जो सुरक्षा अधिकारी सच्चिदानंद तिवारी को नागवार लगा। उन्होंने कलावा काटने का विरोध किया और कलाई में बंधा कलावा भी नहीं काटने दिया। 

आरोप है कि इस सुरक्षा अधिकारी ने मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिस पर गुस्साए फैक्ट्री प्रबंधन ने सुपरवाइजर जयप्रकाश यादव और सिक्योरिटी गार्ड नितेश यादव को निलंबित कर दिया।

निलंबन पर बोले फैक्ट्री के मैनेजर 

अमृत बाटलर्स फैक्ट्री के जिम्मेदार अर्जुन दास का कहना है कि सुपरवाइजर जयप्रकाश यादव और सिक्योरिटी गार्ड नितेश यादव ने नियम के विरुद्ध कार्य किया है। फैक्ट्री के नियम के मुताबिक सिर्फ प्रोडक्शन प्लांट में ही काम करने वाले कर्मचारी के हाथ की कलाई में धागा अंगूठी कलावा आदि पहनकर काम करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। 

जबकि अन्य डिपार्टमेंट में काम करने वाले कर्मचारियों पर कोई रोक नहीं है। जबकि सुपरवाइजर और सुरक्षा गार्ड ने फैक्ट्री के अंदर आने वाले सभी कर्मचारी के हाथ का कलावा काटकर नियमों के विरुद्ध कार्य किया है। इसलिए दोनों को निलंबित कर दिया गया है। 

फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों के हाथों का कलावा काटे जाने का मामला सोशल मीडिया में आने के उपरांत जांच शुरू कर दी गई है। निलंबित किए गए दोनों कर्मचारियों के साथ-साथ फैक्ट्री प्रबंधन से भी पूछताछ की जाएगी... आशुतोष तिवारी, सीओ अयोध्या।

यह भी पढ़ें:-Hardoi News: हरदोई में बुखार ने पकड़ी रफ्तार, मरीज हुए 1500 के पार, हास्पिटल में बढ़ाए गए रजिस्ट्रेशन काउंटर

संबंधित समाचार