अयोध्या: मंत्री नरेंद्र कश्यप ने लाभार्थियों में बांटे प्रमाण पत्र एवं संयंत्र

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मिल्कीपुर/अयोध्या, अमृत विचार। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज में पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने लाभार्थियों को शादी अनुदान प्रमाण पत्र, दिव्यांग जनों को स्मार्ट केन, श्रवण यंत्र, ट्राई साइकिल और प्रमाण पत्र वितरित किए।
 
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार दिव्यांग जनों के हितों का ध्यान रख रही है। कहा कि दिव्यांगजनों की पेंशन पहले की सरकारों में 300 रूपये थी, जिसको बढ़ाकर एक हजार रूपये प्रतिमाह करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। क्षेत्रीय भाजपा मंडल अध्यक्ष बंशीधर शर्मा, पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुधीर गुप्ता, अशोक कसौधन, विश्वविद्यालय कुलपति समेत दोनों विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-Hardoi News: हरदोई में बुखार ने पकड़ी रफ्तार, मरीज हुए 1500 के पार, हास्पिटल में बढ़ाए गए रजिस्ट्रेशन काउंटर

 

संबंधित समाचार