बरेली:पति के साथ दवा लेने आई थी पत्नी लेकिन चकमा देकर हो गई गायब

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

शौच का बहाना बनाकर बच्चा पति पास छोड़ा और हो गई गायब

नवाबगंज, अमृत विचार। नवाबगंज से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, पति के साथ दवा लेने आई महिला गायब हो गई। अब पीड़ित अपनी पत्नी की तलाश में भटक रहा है। पति का कहना है कि पत्नी शौच का बहाना बनाकर गई थी, इसके बाद नहीं लौटी। 

 क्योलड़िया क्षेत्र के गांव अमीर नगर निवासी प्रमोद मंगलवार शाम पत्नी को लेकर दवा दिलाने बरखन लेकर आया था। साथ उसकी पांच माह की बच्ची भी थी। डॉक्टर से दवा लेने के बाद दंपती ने  एक ठेले पर चाट पकौड़े खाने लगे, इस बीच महिला बच्ची को पति के पास छोड़कर शौच का बहाना करके पीछे खेतों की ओर चली गई और देर तक वापस नहीं लौटी । पति घंटों तक उसकी तलाश कर, इसके बाद वह बच्ची के साथ घर लौट गया । उसने बताया कि उसकी पत्नी नवाबगंज के ग्राम गंगापुर की है और उसका एक चार वर्षीय पुत्र और पांच वर्षीय पुत्री भी है।


महिला युवक के साथ नकदी और जेवर लेकर गई
बारादरी क्षेत्र में एक महिला युवक के साथ चली गई। वह अपने मायके से 52 हजार रुपये और मंगलसूत्र भी लेकर गई है। महिला के पिता ने थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। संजयनगर में रहने वाले शख्स ने बताया कि उनकी बेटी चार दिन पहले सचिन के साथ गई है। उनके दामाद गुजरात में काम करते हैं।

संबंधित समाचार