बरेली: किला पुल के पास मिले गोवंशीय पशुओं के अवशेष, हिंदू संगठनों में आक्रोश
बरेली अमृत विचार: किला क्षेत्र मे सुबह को गोवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर विश्व हिन्दू महासंघ के तमाम पदाधिकारी संघ के गोरक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष आशीष शर्मा और जिला प्रभारी ऋषभ ठाकुर के साथ पहुचे।
पदाधिकारियों ने इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए किला पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची किला पुलिस ने आक्रोषित लोगों को शांत कराया। डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची और अवशेष जांच के लिए ले गई। आशीष और ऋषभ की ओर से थाना किला मे तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। बताया जाता है कि कुछ मीट कटाने वाले लोग भी गोवंशीय पशुओं की हत्या कर रहे हैं। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। किला इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- बरेली: राजस्थान के जालसाज ने 1.35 करोड़ की चीनी डकारी, रुपए मांगने पर जान से मारने की धमकी
