ITI में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ी, 30 तक कर सकेंगे आवेदन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: आईटीआई में प्रवेश की अंतिम तिथि अब 30 सितंबर कर दी गई है। राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद के अधिशासी निदेशक अभिषेक सिंह ने सभी राजकीय और निजी आईटीआई संस्थानों को निर्देश दिया है कि वे 26 से 30 सितंबर के बीच "वॉक-इन" प्रक्रिया के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर लें। मेरिट के आधार पर संस्थानों में उपलब्ध रिक्त सीटों पर पंजीकृत और नए आवेदकों का प्रवेश होगा।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 29 जबकि निजी आईटीआई संस्थानों के लिए यह तिथि 30 सितंबर तय की गई है। सभी संस्थानों को प्रवेशित छात्रों का विवरण समय पर अपडेट करना होगा। 30 सितंबर की रात्रि 12 बजे तक एससीवीटी पोर्टल पर सभी आवश्यक डाटा को सत्यापित कर फ्रीज करें। इस तिथि के बाद किसी भी प्रकार के सुधार या आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

यह भी पढ़ेः UP Scholarship: एक बार फिर कहीं वंचित न रह जाएं 37 हजार छात्र-छात्राएं! अब अक्टूबर में छात्रवृत्ति मिलने का किया जा रहा दावा

संबंधित समाचार