हल्द्वानी: कार से कुचलने की कोशिश करने वाला आईटीआई गैंग का गुर्गा गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

शराब की दुकान में घुसकर पीटा था, फिर की थी कार चढ़ाने की कोशिश

हल्द्वानी, अमृत विचार। कार से कुचलने की कोशिश करने वाले आईटीआई गैंग के एक गुर्गे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस तीन और गुर्गों की तलाश कर रही है।

वसुंधरा कालोनी बरेली रोड निवासी गौरव नेगी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आईटीआई गैंग के आदित्य नेगी, धीरज बिष्ट, दीपक पंचवाल, रवींद्र रावत व साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में मंडी पुलिस चौकी के एसआई श्याम सिंह बोरा व कांस्टेबल अमर सिंह ने एक आरोपी को दमकल के पास से गिरफ्तार कर लिया। 20 वर्षीय आरोपी दीपक पंचपाल पुत्र रमेश पंचपाल मूलरूप से मटकोट मुनस्यारी पिथौरागढ़ का रहने वाला है। फिलहाल वह नारीमन तिराहा काठगोदाम में रहता है। बता दें कि बीते शुक्रवार की रात आईटीआई गैंग के गुर्गों ने गौरव को तिकोनिया चौराहे पर घेर लिया था। वह बचने के लिए पास ही स्थित शराब की दुकान में घुसा तो उसे दुकान के भीतर पीटा। इसके ठीक बाद उसे बिना नंबर की कार से तब कुचलने की कोशिश की गई, जब गौरव भोटियापड़ाव पुलिस चौकी से शिकायत कर लौट रहा था।

संबंधित समाचार