Fatehpur Crime: किशोरी की हत्या कर गंगा में फेंका था शव...तीन हिरासत में, पुलिस कर रही पूछताछ

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

गिरफ्त में आए आरोपियों ने जुर्म कबूला

फतेहपुर, अमृत विचर। गाजीपुर थानाक्षेत्र के एक गांव की 23 सितंबर से गायब किशोरी की हत्या का पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी तीनों युवकों को हिरासत लेकर पूछताछ की। किशोरी की हत्या की पुष्टि होने पर मुकदमा दर्ज किया गया।

गाजीपुर के एक गांव निवासी एक 17 वर्षीय किशोरी 23 सितंबर को घर के बाहर भैंसों को चारा डालने गई थी। इसके बाद घर नहीं लौटी। बेटी का कहीं पता न चलने पर पिता ने थाने में 25 सितंबर को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। आशंका पर पिता ने बेटी की हत्या और शव गायब करने की तहरीर कंचनपुर निवासी दिलीप, राज झिलमा निवासी गाजीपुर तथा मोनू निवासी गाजीपुर के खिलाफ दी थी। 

पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपियों ने हत्या कर लाश गंगा नदी में फेंकने की बात स्वीकार कर ली। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस पूरा दिन असनी गंगा पुल पर जाल डालकर गोताखोरों की मदद से लाश खोजने का प्रयास करती रही, लेकिन सफलता नहीं मिली। 

पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ हत्या के साथ लाश गायब करने का मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में भारत के मैच जीत दर्ज करते ही दर्शक उत्साहित: लहराए तिरंगे, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा Green Park Stadium

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज