पीलीभीत: सड़क हादसे में चीनी मिल के हेल्पर की मौत, सुपरवाइजर भाई की हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरखेड़ा, अमृत विचार। चीनी मिल से काम निपटाकर घर जा रहे बाइक सवार सगे भाइयों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हुआ। 

हादसा मंगलवार रात बीसलपुर-पीलीभीत मार्ग पर पौटा मजार के पास हुआ। ग्राम दौलतपुर पट्टी के रहने वाले 33 वर्षीय अभिषेक कुमार पुत्र सुभाष चंद्र चीनी मिल में हेल्पर थे। उनका सगा बड़ा भाई आशीष उर्फ सोनू इसी मिल में सुपरवाइजर है। दोनों मिल से काम निपटाकर बाइक से घर जा रहे थे। रास्ते में किसी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। आनन-फानन में दोनों को सीएचसी बरखेड़ा लाया गया। वहां अभिषेक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया जबकि सोनू की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हादसे की खबर मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा रहा।

संबंधित समाचार