बदायूं: आंवला सांसद ने की दिल्ली होते हुए जम्मूतवी तक ट्रेन चलाने की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

आंवला लोकसभा क्षेत्र में बदायूं के धमेई के पास अंडरपास बनवाने की हुई मांग

बदायूं, अमृत विचार। कई बार मांग के बाद रेलवे लाइन बड़े शहरों से नहीं जुड़ पा रही है। व्यापारियों की मांग पर जनप्रतिनिधियों ने रेल मंत्री से मांग की थी लेकिन अभी तक मांग पूरी नहीं हो सकी है। अब आंवला सांसद नीरज मौर्य ने रेल मंत्री से कासगंज-बदायूं से दिल्ली होते हुए जम्मूतवी तक नई ट्रेन चलवाने और धमेई के पास अंडरपास बनवाने की मांग की है। 

सांसद ने रेल मंत्री से मांग करते हुए कहा है कि कासगंज व बदायूं के लोगों के सामने रेल से जुड़ी बड़ी समस्या है। यहां रहने वाली ज्यादातर आबादी सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े व कमजोर तबके की है। जिसमें किसान, मजदूर, छात्र-छात्राएं, छोटे-बड़े व्यापारी, दूध व सब्जी विक्रेता, बीमार आदि हैं। जो ज्यादा किराया वहन नहीं कर सकते। जिसके चलते कासगंज से बरेली, दिल्ली होते हुए जम्मूतबी तक ट्रेन का संचालन उनके लिए सुलभ साबित होगी। इसके अलावा आवंला लोकसभा क्षेत्र के जिला बदायूं स्थित धमेई के पास अंडरपास के निर्माण की दरकार है। ग्रामीणों के खेत रेलवे लाइन की दूसरी तरफ होने और रास्ता न होने की वजह से किसानों को दूर से घूमकर जाना पड़ता है। लाइन की ओर ओर रास्ता है। जो उझानी-बदायूं को जोड़ता है। पास में ही उझानी विकास क्षेत्र, अनाज व फल मंडी है। बीच में एक अंडरपास बन जाए तो किसानों का समय और मेहनत बच जाएगी।

संबंधित समाचार