FIFA का इजरायली फुटबॉल महासंघ को निलंबित करने से इनकार, फिलिस्तीन के आरोंपों की जांच के दिए आदेश  

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

ज्यूरिख। विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा ने गुरुवार को यहां आयोजित अपनी शीर्ष परिषद की बैठक में इजरायली फुटबॉल महासंघ को निलंबित नहीं किया, लेकिन फिलिस्तीन के अधिकारियों द्वारा लगाए गए कथित भेदभाव के आरोपों की अनुशासनात्मक जांच के आदेश दिए। 

फीफा ने परिषद की बैठक के बाद कहा कि उसका एक सीनियर पैनल फिलिस्तीन के क्षेत्र में स्थित इजरायली फुटबॉल टीमों की इजरायली प्रतियोगिताओं में भागीदारी की जांच करेगा। फिलिस्तीन फ़ुटबॉल महासंघ एक दशक से भी अधिक समय से फीफा से वेस्ट बैंक की बस्तियों की टीमों को अपनी लीग में शामिल करने के लिए इज़रायली फ़ुटबॉल संस्था के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहा है।

फिलिस्तीन ने मई में फीफा की बैठक में इजरायल की सदस्यता निलंबित करने का आग्रह किया था जिसके चार महीने बाद विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था ने यह फैसला किया। 

ये भी पढ़ें : IND vs BAN T-20 : ग्वालियर में भारत-बांग्लादेश मैच से पहले प्रशासन अलर्ट, 1600 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

 

संबंधित समाचार