बाराबंकी: सज गया मंडप...6 अक्टूबर को बजेगी शहनाई, एक दूजे के होंगे 101 जोड़े

भाकियू टिकैत गुट करा रहा गरीब बेटियों के हाथ पीले

बाराबंकी: सज गया मंडप...6 अक्टूबर को बजेगी शहनाई, एक दूजे के होंगे 101 जोड़े

बाराबंकी, अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन टिकैतगुट द्वारा आयोजित होने वाले 13वें सामूहिक विवाह व निकाह समारोह की तैयारियां सोमवार को तेल पूजन कार्यक्रम के साथ शुरू हो गईं। सुबह से ही दर्जनों कार्यकर्ता मंडप की तैयारी में जुटे रहे। महिलाओं द्वारा सती अनुसुइया की पूजा के साथ दुर दुरैय्या की रस्म भी पूरी की गई। इसके साथ मंडप के नीचे ही कन्या भोज का आयोजन हुआ। शाम को सत्य नरायण की कथा आयोजित हुई और प्रसाद का वितरण भी किया गया।

रविवार यानि 6 अक्टूबर को गोंडा बाराबंकी मार्ग पर स्थित नवीन मंडी स्थल पर 13वां सामूहिक विवाह व निकाह समारोह का आयोजन हो रहा है। भाकियू हर साल गरीब बेटियों के हाथ बड़ी धूमधाम से कराता है। शुक्रवार को तेल पूजन की रस्म व कारीगरों द्वारा मेहमानों के लिये मिठाई व वेदियां बनाने के साथ विवाह की तैयारियों की शुरूवात हो गई। सुबह से ही कार्यकर्ता मंडप बनाने की तैयारियों में जुट गए। 101 महिलाओं को दुर दुरैय्या की रस्म अदा कराई गयी।

WhatsApp Image 2024-10-04 at 21.36.39_6cbc05c4

इसके साथ ही 51 बालिकाओं को कन्या भोज कराया गया। देर शाम सत्य नारायण कथा आयोजित हुई और प्रसाद का वितरण हुआ। सामूहिक विवाह समारोह में इस बार 101 शादियों का लक्ष्य रखा गया था। कार्यक्रम की तैयारियों का जिम्मा उठाने वाले जिलाध्यक्ष अनुपम वर्मा ने बताया कि 98 शादियों के पंजीकरण हो चुके हैं जिनमे पांच निकाह भी शामिल हैं।

कार्यकर्ताओं को बांटी गईं जिम्मेदारियां
सामूहिक विवाह समारोह को लेकर भाकियू पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बैठक कर अलग अलग कमेटियों का गठन किया। सभी को उनकी जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम स्थल पर 200 वालंटियर तैनात किए गए हैं जो मेहमानो के खाने से लेकर अतिथियों के स्वागत व मंच देखभाल, मंडप, पार्किंग व्यवस्था सहित कार्यक्रम स्थल पर होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। 

राकेश टिकैत देंगे आर्शीवाद
भाकियू के मीडिया प्रभारी सतीश वर्मा 'रिन्कू' ने बताया कि कार्यक्रम में हजारों लोग भाग लेंगे। बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन तथा प्रदेश अध्यक्ष पंडित राजपाल शर्मा समारोह में आकर वर वधू को अपना आशीर्वाद देंगे। इसके अलावा जिले के प्रशासनिक अफसर समेत तमाम जनप्रतिनिधि सहित तमाम नागरिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

 ये भी पढ़ें- बाराबंकी: ठाकुर द्वारा मंदिर प्रकरण की जांच को पहुंचे अफसर, डीएम के आदेश पर शुरू हुई जांच

ताजा समाचार

कानपुर के कल्याणपुर में महिला बैंक मैनेजर का फ्लैट के कमरे में मिला शव...पति-पत्नी में स्वैच्छिक तलाक को लेकर चल रहा था विवाद
उन्नाव में एसपी ने किया घाटों का निरीक्षण...सुरक्षा व्यवस्था पर दिए दिशा-निर्देश
Unnao Accident: रोडवेज बस ने मां व उसके एक वर्षीय बेटे को रौंदा, दोनों की मौत...हादसे की खबर मिलते परिजनों में मचा कोहराम
IND vs SA: तिलक वर्मा का नाबाद शतक, भारत ने दिया दक्षिण अफ्रीका को 220 रनों का लक्ष्य
बिहार: प्रधानमंत्री मोदी के पैर छूने पर तेजस्वी का तंज, ‘सभी के पैरों पर गिर रहे नीतीश’
प्रयागराज : छात्रों के बीच घुसकर तोड़फोड़ करने के आरोपी उपद्रवियों को भेजा गया जेल