गौहर खान ने बॉयफ्रेंड जैद दरबार के साथ की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
मुम्बई। अदाकारा गौहर खान ने गुरुवार को डांसर जैद दरबार से अपनी सगाई की घोषणा की। गौहर ने इंस्टाग्राम पर जैद के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए इसकी घोषणा की। तस्वीर में दोनों ने हाथ में गुब्बारे ले रखे थे, जिन पर लिखा था, ‘‘ उसने (गौहर ने) हां कह दिया है’’। View this …
मुम्बई। अदाकारा गौहर खान ने गुरुवार को डांसर जैद दरबार से अपनी सगाई की घोषणा की। गौहर ने इंस्टाग्राम पर जैद के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए इसकी घोषणा की। तस्वीर में दोनों ने हाथ में गुब्बारे ले रखे थे, जिन पर लिखा था, ‘‘ उसने (गौहर ने) हां कह दिया है’’।
तस्वीर साझा करते हुए गौहर ने अंगूठी की एक ‘इमोजी’ भी साझा की। गौहर खान ‘इशकजादे’, ‘रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार ने भी इंस्टाग्राम पर यही तस्वीर साझा की। खबरों के अनुसार गौहर और जैद दिसम्बर में शादी कर सकते हैं।
