Promotion: UP से बड़ी खबर, 24 PPS अफसर बने IPS, कुछ ही देर में जारी होंगी लिस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार 24  पीपीएस अफसरों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। जानकारी के मुताबिक 24 पीपीएस अफसरों आईपीएस के लिए प्रमोट किया गया है। डीपीसी (डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी) की बैठक में 30 पीपीएस अधिकारियों के नामों पर मंथन किया गया जिनमें से 24 पीपीएस अफसरों को आईपीएस के पद पर प्रोन्नत किया है।

ये सभी 1995 और 1996 बैच के PPS अफसर हैं। बैठक मे संघ लोक सेवा आयोग के अधिकारी, चीफ सीक्रेट्री, अपर मुख्य सचिव गृह, डीजीपी मौजूद रहे। सूत्रों के मुताबिक  जांच के कारण संजय यादव का नहीं प्रमोशन हुआ। बता दें कि अब से कुछ ही देर में जारी होंगी IPS बने अफसरों की लिस्ट। 

यह भी पढ़ें:-पाकिस्तान: कराची हवाई अड्डे के बाहर विस्फोट में चीन के दो श्रमिकों की मौत, आठ अन्य घायल

संबंधित समाचार