Davis Cup : अगले महीने डेविस कप फाइनल्स के बाद टेनिस को अलविदा कहेंगे राफेल नडाल

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मैड्रिड। बाईस बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन राफेल नडाल ने गुरुवार को घोषणा की कि वह अगले महीने होने वाले डेविस कप फाइनल्स के बाद टेनिस को अलविदा कह देंगे। 38 वर्ष के नडाल से अधिक ग्रैंडस्लैम पुरूष वर्ग में नोवाक जोकोविच (24) ने जीते हैं जबकि रोजर फेडरर 20 बार विजेता रहे हैं। तीनों टेनिस के ‘बिग थ्री’ कहे जाते रहे हैं। स्पेन के नडाल ने सोशल मीडिया पर यह घोषणा की। 

उन्होंने संकेत दिया कि उन्होंने यह फैसला लगातार चोटों के कारण लिया है। नडाल ने कहा, हकीकत यह है कि पिछले कुछ साल काफी कठिन रहे, खासकर पिछले दो साल। मुझे नहीं लगता कि मैं खुलकर खेल सका। यह कठिन फैसला था जिसे लेने में मुझे कुछ समय लगा। लेकिन जीवन में हर चीज की एक शुरूआत और एक अंत होता है।

नडाल ने कहा कि डेविस कप के जरिए विदा लेने को लेकर वह काफी रोमांचित है। डेविस कप फाइनल्स स्पेन के मालागा में 19 नवंबर से खेला जायेगा। नडाल ने पेरिस ओलंपिक के बाद से नहीं खेला है जिसमें वह एकल वर्ग में जोकोविच से हार गए थे। वह युगल वर्ग में कार्लोस अल्काराज के साथ क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें : PAK vs ENG : हैरी ब्रूक का तिहरा और जो रूट का दोहरा शतक, इंग्लैंड ने 823 पर घोषित की पारी 

संबंधित समाचार