कासगंज: पालिका के निर्माण कार्य के गुणवत्ता की जांच को पहुंची जांच कमेटी

जांच कमेटी ने लिए निर्माण सामग्री के सैंपल

कासगंज: पालिका के निर्माण कार्य के गुणवत्ता की जांच को पहुंची जांच कमेटी

गंजडुंडवारा, अमृत विचार। नगर पालिका परिषद में अनिमियतता, मानक के विपरित निर्माण कार्य व भ्रष्ट्राचार के मामले में 11 सभासदों द्वारा विगत माह पूर्व की शिकायत पर गठित जांच कमेटी के सदस्यों की जांच के लिए कस्बा पहुंचने पर नगर पालिका प्रशासन में हडकंप मच गया।

जांच को पहुंचे विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता अजय कुमार सविता, जल निगम के अधिशासी अभियंता सैयद तारिक अली, पीडब्लूडी अधिशासी अभियंता नंद किशोर व उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार त्रिमल ने शिकायकर्ता सभासदों की मौजूदगी मे वार्ड 6 व 11 में हुए निर्माण कार्य से काटकर ईट्टो के सैंपल एकत्रित किए गए। शिकायकर्ता सभासद आले इमरान, रवि शाक्य, मनोज कुमार, अब्दुल कादिर आदि से एकत्रित सैम्पल पर हस्ताक्षर कराकर सील किया गया। इसके अतिरिक्त जांच टीम द्वारा अन्य बिन्दुओ पर भी जांच की गई। कस्बा पहुंची जांच कमेटी को देख मौके पर लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई।

चार माह पहले हुई थी शिकायत
आपको बता दे चार माह पूर्व 11 सभासदों द्वारा ठेकदारो द्वारा नाली के जालो को गुणवक्ता पूर्ण नहीं लगाए जाने एवं निर्माण कार्यों मे घटिया सामग्री के प्रयोग सहित 14 बिन्दुओं पर शिकायत अपर जिलाधिकारी से की थी। जिसके बाद संज्ञान लेते हुए मामले की जांच करने हेतु जांच कमेटी का गठन किया गया था।जिसके बाद पालिका से ही कर्मचारियों मे खलबली मची हुई थी। जांच टीम 3 माह पूर्व भी कुछ बिन्दुओ पर जांच कर सैंपल एकत्रित कर ले जा चुकी थी। 

अनशन की चेतावनी पर पुनः पहुंची जांच टीम
कई माह बाद भी जांच पूर्ण न होने से आहत सभासद कुछ दिनो पूर्व जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी से मिले थे। सभासदों द्वारा जांच जल्द पूर्ण न होने पर 14 अक्टूबर से गांधी पार्क मे अनशन की चेतावनी दी थी।चेतावनी के चलते जांच ने पुनः रफ्तार पकड़ी और जांच कमेटी के सदस्यो ने कस्बा पहुंच सन्बंधित बिन्दु पर जांच कर साक्ष्य संकलित किए।

ताजा समाचार

Exclusive: जल संचयन न होने से मानसूनी बारिश के बाद भी घट गया जलस्तर, कानपुर के कई क्षेत्रों में नहीं हुआ भूजल रिचार्ज
Kanpur: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, तीन किलोमीटर तक घसीटते ले गया, मौत, क्षत-विक्षत हुआ शव
अमरोहा : महिलाओं के सम्मान के साथ सजेगी मुशायरे की महफिल, 8 कवि बांधेंगे समा
Bahraich News : नाबालिग से दुष्कर्म के दो आरोपियों को कोर्ट ने दी 20-20 साल की सजा, 14 हजार का लगाया जुर्माना
प्रयागराज : अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण किसी वादकारी को 'रेमेडी लेस' नहीं छोड़ा जा सकता
राजस्व बढ़ाने के लिए CM Yogi का निर्देश, बोले-ईंट बनाने के लिए उपजाऊ मिट्टी का न करें प्रयोग