पीलीभीत: दसवां संस्कार में गया परिवार, ताले तोड़कर घुसे चोर समेट ले गए सामान

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। त्योहारों पर पुलिस सख्त इंतजाम होने और गश्त बढ़ाने के दावे कर रही है। मगर घटनाओं को रोका नहीं जा सका है। एक बार फिर चोरों ने दस्तक दी और निशाने पर रहा बंद मकान। चाचा के दसवां संस्कार में शामिल होने परिवार संग गए चीनी मिल के कर्मचारी के मकान का ताला तोड़कर चोर घुसे और नकदी-जेवरात समेत दो लाख का माल समेट ले गए।  पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।

चीनी मिल बीसलपुर के क्वार्टर नंबर एच 52 के रहने वाले अमित सिंह चौहान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके चाचा का निधन 29 सितंबर को हो गया था। जिनका दसवां संस्कार 09 अक्टूबर को था। इसमें शामिल होने के लिए वह परिवार के साथ मकान को ताला लगाकर आठ अक्टूबर की शाम को ही ट्रेन से पीलीभीत चले गए थे। इस बीच चोरों ने बंद मकान को निशाने पर ले लिया। मेनगेट का ताला तोड़कर चोर भीतर प्रवेश कर गए। इसके बाद कमरों में पहुंचकर सामान खंगाल दिया। यहां से चोर अलमारी में रखे बिछ़ुआ, दो जोड़ी पायल, झुमकी, खड़ुआ, मंगलसूत्र, नथनी, 13 हजार रुपये समेत दो लाख कीमत का सामान समेट ले गए। दस अक्टूबर को पड़ोसियों ने मकान खुला देखा तो सूचना दी। इसके बाद वह अपने घर पहुंचे और कमरों में देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। ये देख उनके होश उड़ गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई है।

संबंधित समाचार