कासगंज : भैंस चराने गया युवक गंगा में डूबा, तलाश में जुटे गोताखोर

भैंस चराने के दौरान स्नान के लिए गया था गंगा नदी में

कासगंज : भैंस चराने गया युवक गंगा में डूबा, तलाश में जुटे गोताखोर

कासगंज, अमृत विचार। सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के गांव नगला नरपत में भैंस चराने गया युवक गंगा में डूब गया और लापता हो गया है। काफी प्रयासों के बाद भी उसकी तलाश नहीं हो सकी है। पुलिस मौके पर पहुंच गई । गोताखोर युवक की तलाश में जुटे रहे। इधर युवक के लापता होने से परिजनों का रो- रो का बुरा हाल है।

गांव नगला नरपत निवासी श्याम लाल का 20 वर्षीय बेटा उपेंद्र भैंस चराने गांव के समीप गंगा नदी के किनारे गया हुआ था। भैंस चराते समय वह गंगा नदी में डूब गया। आसपास खेतों पर काम कम कर रहे लोगों ने उसे डूबता देखा तो बचाव के लिए दौड़े, लेकिन पानी की गहराई को देखते हुए नदी में नहीं उतरे। ग्रामीणों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। गोताखोर भी बुलाए गए। दोपहर चार बजे पानी में डूबे युवक की तलाश शाम तक होती रही, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा, जिससे परिजनों का रो-रो का बुरा हाल है और परिजन परेशान दिखाई दे रहे हैं।

भैंस चराते समय गंगा नदी किनारे पहुंचा युवक पानी में डूब गया। उसकी तलाश की जा रही है। गोताखोर लगाए गए हैं। माना जा रहा है कि गंगा स्नान के लिए युवक गया था और पानी में डूब गया। बृजपाल सिंह, थाना प्रभारी सिकंदरपुर वैश्य

ताजा समाचार

अयोध्या: विचार गोष्ठी में बोले डॉ. रघुवंशमणि, कहा- परम्परा और आधुनिकता के संदर्भ में ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य महत्वपूर्ण 
दिलीप सैनी हत्याकांड: फतेहपुर में सैंकड़ों की संख्या में सड़क पर उतरे पत्रकार, नारेबाजी कर जताया विरोध, जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप रखी मांगें
BAN vs AFG : अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश टीम का ऐलान, शाकिब-लिटन को नहीं मिली जगह
पश्चिम बंगाल: अलीपुरद्वार में 6 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या, आक्रोशित भीड़ ने एक आरोपी को पीटकर मार डाला
रुद्रपुर: स्कूटी-बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौत
रुद्रपुर: नशे में नीरज बना लाचार, वहीं ऑटो चालक बना हैवान