हल्द्वानी: टाइगर देखने के लिए अब लोगों के पास होगा एक और ऑप्शन, अगले महीने से खुल सकता है नया जोन

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व एक नया टाइगर सफारी जोन को शुरू करने की तैयारी है। यह जोन बैल पड़ाव के चांदनी इको टूरिज्म जोन में होगा। यहां सुबह और शाम 30-30 वाहनों से लोग बाघ समेत अन्य वन्यजीवों को देखने के लिए जा सकेंगे।

अधिकारियों का कहना है कि यह इलाका जैव विविधता की दृष्टि भरपूर है। यहां पर बाघ के अलावा हाथी, तेंदुआ, भालू समेत अन्य वन्यजीव भी हैं। तराई पश्विम वन प्रभाग के डीएफओ प्रकाश आर्य कहते हैं कि इस प्रस्तावित नया टाइगर सफारी जोन 30 किलोमीटर क्षेत्र में होगा। यहां पर लोग ढाई से तीन घंटे में भ्रमण कर वापस आ सकेंगे। टाइगर सफारी के लिए कुल शुल्क सहित परमिट के लिए करीब 1650 रुपये की राशि देनी होगी।

नया टाइगर सफारी जोन को शुरू करने से पहले गेट, बुकिंग काउंटर, पार्किंग, प्रसाधन की सुविधा विकसित की जाएगी। सभी सुविधाओं को विकसित करने के लिए वन मुख्यालय से अस्सी लाख का प्रस्ताव भेजा गया है, अन्य वैकल्पिक माध्यम भी देखे जा रहे हैं। अगर कोई अन्य तकनीकी दिक्कत नहीं आई तो अगले महीने से नया सफारी जोन को शुरू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें - हरिद्वार: जेल से फरार हुए दो कैदी...सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

संबंधित समाचार