बरेली: दीक्षांत समारोह से पहले सज-धज कर तैयार हुआ अटल सभागार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरेली, अमृत विचार। रूहेलखंड विश्व विद्यालय का 22 वां दीक्षांत समारोह सोमवार को आयोजित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह की तैयरियों को लेकर रुविवि प्रशासन की ओर से अटल सभागार को पूरी तरह तैयार किया गया है।

शनिवार को यहां तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। अटल सभागार प्रभारी प्रो जेएन मौर्य ने बताया कि सभागार में सभी तैयरियों को पूरा किया गया है। शनिवार को सजावट व मंच की बारीकियों को तैयार किया गया। सोमवार को होने वाले दीक्षांत में करीब 700 लोग सभागार में मौजूद रहेंगे। भोजन की व्यवस्था के लिए सभागार के पीछे टेंट लगने का काम हुआ। कुलपति प्रो केपी सिंह ने बताया कि शाम तीन बजे समीक्षा बैठक में सभी आयोजक समिति के प्रभारियों से व्यवस्थाओं का अपडेट लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - बरेली: दलित की शादी में गाना बजा तो भड़के सवर्ण, आनी थी बारात पहुंच गई पुलिस

संबंधित समाचार