Etawah: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर अज्ञात वाहन से टकराई कार, दो विदेशी युवतियों समेत तीन की मौत, तीन गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

इटावा, अमृत विचार। इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर थाना ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, वहीं घायलों का सैफई अस्पताल में इलाज जारी है।

शनिवार देर रात करीब 10 बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर खरगुआ गांव के पास एक कार को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें कार सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में संजीव कुमार पुत्र राजवीर सिंह निवासी तुगलकाबाद एक्सटेंशन थाना गोविंदपुरी दिल्ली उम्र 40 वर्ष, राहुल उर्फ देवेंद्र पुत्र ईश्वर सिंह निवासी अंबेडकर नगर थाना गोविंदपुरी दिल्ली उम्र 32 वर्ष, क्रिशटीन उम्र 20 वर्ष, आतिफा उम्र 27 वर्ष, नाज उम्र 30 वर्ष पुत्रीगण मुस्तफा निवासी जंगपुरा लाजपतनगर थाना लाजपतनगर दिल्ली मूल निवासी अफगानिस्तान और कैटरीना उम्र 22 वर्ष पता अज्ञात निवासी रूस हाल पता दिल्ली हैं। 

आसपास के राहगीरों से घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सैफई पीजीआई पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान चालक संजीव कुमार, नाज तथा कैटरीना की मृत्यु हो गई। थाना अध्यक्ष उसराहार, एसडीएम सदर, एसडीएम ताखा तथा अपर पुलिस अधीक्षक इटावा जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। घटना की सूचना पाकर पीड़ितों परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

यह भी पढ़ें-Farrukhabad: पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले गिरोह का किया खुलासा; सरगना गिरफ्तार, इस तरह बनाता था लोगों को शिकार

 

 

संबंधित समाचार