पीलीभीत: अवैध खनन पर नकेल...मिट्टी लदी आठ ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ीं 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बीसलपुर, अमृत विचार। क्षेत्र में अवैध खनन का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक सूचना पर पुलिस ने भड़रिया मोड़ पर छापा मारा और मिट्टी लदी आठ ट्रैक्टर ट्रॉलियां पकड़ी, जिनको सीज कर दिया गया है। इस कार्रवाई से खनन से जुड़े धंधेबाजों में हड़कंप मचा रहा।

बता दें कि तहसील क्षेत्र में लंबे समय से अवैध खनन का धंधा जिम्मेदारों की शह पर पनपता रहा है। बीते सालों में कई बड़े मामले पकड़े भी गए हैं। खुद विधायक ने छापामारी करने के बाद वाहन पकड़े थे और शिकंजा न कसे जाने पर सवाल उठाए थे। एक बार फिर खनन को लेकर हुई कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध खनन चलने का शोर बढ़ गया है। शनिवार को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि रसाया खानपुर मार्ग पर मिट्टी लदे अवैध खनन के वाहन दौड़ रहे हैं। इस पर कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला के निर्देश पर एसएसआई जितेंद्र सिंह रावत, चीनी मिल चौकी प्रभारी आयुष कुमार ने पुलिस बल के साथ बरेली मार्ग पर  भड़रिया मोड़ के पास देर रात दबिश दी। यहां से टीम ने मिट्टी लदी आठ  ट्रैक्टर  ट्रालियों को पकड़ लिया।  कोतवाल ने बताया कि पकड़ी गई ट्रैक्टर ट्रॉलियों को सीज कर कोतवाली में लाकर सीज किया गया ।

संबंधित समाचार