IND vs NZ : न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, घुटने की चोट के कारण तेज गेंदबाज Ben Sears भारत दौरे से बाहर

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बेंगलुरू। न्यूजीलैंड के दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज बेन सीयर्स घुटने की चोट के कारण भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की आगामी श्रृंखला नहीं खेल सकेंगे। पहला टेस्ट बुधवार से शुरू होगा। न्यूजीलैंड के श्रीलंका दौरे के दौरान सीयर्स के घुटने में दर्द हुआ, जिसके बाद उनके भारत आने में विलंब हुआ। स्कैन से पता चला कि उनके घुटने में चोट है। 

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा, चिकित्सको की सलाह के बाद यह फैसला लिया गया कि वह श्रृंखला नहीं खेलेंगे। उनके सर्वश्रेष्ठ उपचार और रिहैबिलिटेशन के बारे में जल्दी ही फैसला लिया जायेगा। जैकब डफी को उनके विकल्प के तौर पर बुलाया गया है और वह बुधवार को भारत के लिये रवाना होंगे। 

भारतीय दौरे के लिए न्यूजीलैंड स्क्वॉड: टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (पहले टेस्ट के लिए), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विलियम ओरूर्क, एजाज पटेल, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, केन विलियमसन और विल यंग को जगह मिली है।

ये भी पढ़ें : Impact Player Rule : BCCI का बड़ा फैसला, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इस सत्र लागू नहीं होगा इम्पैक्ट प्लेयर का नियम 

संबंधित समाचार