हरिद्वार: दीवाली धमाका ऑफर:  जेल से भागे दोनों कैदियों को ढूंढो और इस दिवाली 1 लाख जीतो

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हरिद्वार, अमृत विचार। इस दीवाली आपके पास एक सुनहरा मौका है 1 लाख जीतने का...जी हां यह सुनहरा मौका आपको गढ़वाल रेंज के आईजी करण सिंह नगन्याल की ओर से दिया जा रहा है। दरअसल जेल प्रशासन की लापरवाही के चलते रोशनाबाद जेल से दो कैदी सीढ़ी के सहारे दीवार फांद फरार हो गए और जेल कर्मियों को हवा तक नहीं लगी। 

दोंनों कैदी जिनके नाम  पंकज और रामकुमार हैं..ये दोनों दो सीढ़ियों को आपस में बांधकर जेल की 22 फीट ऊंची दीवार फांदकर भाग गए थे। इस मामले में प्रभारी जेल अधीक्षक समेत छह कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया था। बता दें कि मामले में जेल प्रबंधन ने इस हद तक लापरवाही बरती थी कि जिला पुलिस तक को सूचना कई घंटे बाद दी। 

अब आईजी ने जनता से अपील की है कि जो कोई इन दोनों भगौड़े कैदियों की जानकारी देगा इन्हें पकड़वाने में मदद करेगा उसे 1 लाख का इनाम दिया जाएगा  यानी एक कैदी को पकड़वाने की कीमत 50 हजार रूपये।

एक तरफ जहां पहले ही कोरोना काल में पैरोल पर छोड़े गए कैदियों का अता-पता नहीं चल रहा वहीं अब इन दो कैदियों के भागने के बाद जेल प्रशासन की मुस्किलें और बढ़ गई हैं।

यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: 15 लाख की चोरी करने वाले बरेली के दो चोर गिरफ्तार

संबंधित समाचार