Nandigram Festival : फिल्मी सितारों के साथ रहेगी बिहारी कलाकारों की धूम 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

आगामी 22 से 31 अक्टूबर तक चलेगा नंदीग्राम महोत्सव 

अयोध्या, अमृत विचार। नंदीग्राम महोत्सव को यादगार बनाने की तैयारियां तेज हैं। महोत्सव में पहली बार फिल्मी सितारों के साथ बिहारी कलाकारों की धूम रहेगी। नंदीग्राम महोत्सव में अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए भोजपुरी एक्टर्स भी आ रहे हैं।

राम भरत मिलाप मंदिर के महंत परमात्मा दास ने बताया कि नंदीग्राम महोत्सव में पहली बार बिहार के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। सनातन धर्म पर आयोजित होने वाले विविध अनुष्ठानों के लिए अयोध्या सहित देश के कोने-कोने से धर्माचार्य बुलाएं जा रहें हैं। बताया कि महोत्सव में कई राज्यों के राज्यपाल, मंत्रियों, संतों और धर्माचार्यों को आमंत्रित किया गया। बताया कि 22 से 31 अक्टूबर तक चलने वाले नंदीग्राम महोत्सव के शुभारंभ के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से भी अनुरोध किया गया है।

महोत्सव में भूमि पूजन, कलश यात्रा, श्रीराम महायज्ञ, 1100 हनुमान चालीसा पाठ, दीप महोत्सव, नित्य भजन संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन, महाआरती, लाठी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव के महिला संगठन की अध्यक्ष मंजू निषाद और लक्ष्मी सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है। तैयारी बैठक में अमर नाथ वर्मा, रमाकांत पांडेय, सोनू पांडेय, सूर्यकांत पांडेय, सभासद प्रेम मौर्या, उमाशंकर मिश्रा, बब्बन पांडेय, दिवाकर पांडेय, बाबा राम सेवक दास,  कमलापति, सूर्यप्रकाश पांडेय, राम करन मौर्य आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार