कासगंज: आश्वासन के बाद माने दिव्यांग, मुंडन संस्कार को किया स्थगित
धरने पर बैठे दिव्यांगजनों को एसडीएम ने दिया आश्वासन
कासगंज, अमृत विचार। दिव्यांगजनो की मांगो को लेकर शुक्रवार को श्री वराह जन सेवा दिव्यांग समिति के बैनर तले कलेक्ट्रेट पर दिव्यांगजनो ने धरना दिया। उन्होंने सामूहिक मुंडन संस्कार कराने की धमकी दी थी। धरना स्थल पर पहुंच कर एसडीएम सदर ने मांगों के प्रति दिव्यांगो को आश्वासन दिया। एसडीएम के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ है। मुंडन संस्कार स्थगित किया गया है।
धरना दे रहे दिव्यांगजनों को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष कुलदीप निर्भय ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर तीन माह से दिव्यांगजन निरंतर जिला प्रशासन से गुहार लगा रहे थे, लेकिन सुनवाई नहीं हुई थी। जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर भी अनुरोध किया गया था, लेकिन समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। मजबूर दिव्यांगजन धरना प्रदर्शन और सामूहिक मुंडन संस्कार के लिए बाध्य हुए हैं। प्रदर्शनकारी दिव्यांग जनों से धरना स्थल पर पहुंच कर एसडीएम संजीव कुमार ने मुलाकात की। उनकी समस्याए सुनी, मांगो के प्रति आश्स्वत करते हुए धरना प्रदर्शन समाप्त करने का अनुरोध किया। एसडीएम के समझाने बुझाने के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ। दिव्यांगों ने चेतावनी दी है, अगर उनकी मांगे पूरी न हुईं तो दस दिन बाद पुन: धरना प्रदर्शन करेंगे और सामूहिक मुंडन संस्कार करायेंगे। इस मौके पर समिति के पदाधिकारी और दिव्यांगजन मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - कासगंज: पटियाली एसडीएम और भरगैन चेयरमैन के बीच हुई मारपीट, एक दूसरे पर लगाए गए आरोप