Lucknow : गाइड बुक में मिलेगी रेरा के नियमों की जानकारी, रेरा मुख्यालय पर अध्यक्ष ने पुस्तक का किया विमोचन

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ, अमृत विचार : उप्र भू-सम्पदा नियामक प्राधिकरण (रेरा) के नियम, आदेश व कार्रवाई संबंधित सभी जानकारी गाइड बुक में मिलेगी। बिल्डरों व आवंटियों की सुविधा को देखते हुए रेरा ने पुस्तक तैयार की है। गुरुवार शाम को अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी ने पुस्तक का विमोचन करके इसके फायदे बताए। 

रेरा के नियम, सूचना, आदेश व कार्रवाई आदि की जानकारी पोर्टल पर अलग-अलग मिलती है। इससे ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं हो पाती है। इसको देखते हुए रेरा ने एक जगह महत्वपूर्ण निर्णयों एवं मानक संचालन प्रक्रिया का संग्रह करके पुस्तक तैयार की है। इसमें महत्वपूर्ण आदेशों और एसओपी की जानकारी हितधारकों को उपलब्ध कराई है। जो स्टेप बाई स्टेप गाइड बुक की तरह कार्य करने वाली उपयोगी पुस्तक। इसमें पुस्तक में परियोजना के पंजीकरण, विस्तार, निरस्तीकरण के अलावा पीठों के संचालन, आदेशों के कार्यान्वयन आदि से जुड़े नवीनतम आदेशों और एसओपी सहित स्थापना के लिए पूर्व में जारी अधिसूचना का भी संकलन किया गया है। रेरा मुख्यालय पर अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी ने पुस्तक का विमोचन किया।

यह भी पढ़ें- Lucknow : 'वायु वीर विजेता' कार रैली का राजधानी में स्वागत करके गोरखपुर किया रवाना

संबंधित समाचार