UP उपचुनाव को लेकर सीएम योगी ने बुलाई बैठक, सभी चुनाव वाले जिलों के प्रभारी मंत्री होंगे शामिल
By Vishal Singh
On
अमृत विचार, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को उप चुनाव के मद्देनजर अपने आवास पर सुबह 11 बजे बैठक बुलाई है। इसमें चुनाव जीतने की रणनीति के साथ प्रत्याशियों के नाम की घोषणा भी हो सकती है।
बैठक में दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह समेत संगठन से जुड़े कई नेताओं को भी बुलाया गया है। इसी साथ उप चुनाव वाले जिलों के प्रभारी मंत्रियों समेत चुनाव की तैयारी में अलग से लगाए गए 30 मंत्रियों को भी बुलाया गया है। सभी को अपनी रिपोर्ट के साथ आना होगा। बैठक में चुनाव जीतने की तैयारी साझा की जाएगी। विपक्ष पर सधे प्रहार के साथ स्थानीय समीकरण साधने की रणनीति बनेगी।