कानपुर में रिटायर्ड आर्मी जवान की मौत: नाले में पड़ा मिला शव, पूरे शरीर में मिले चोट के निशान, परिजन बोले- हत्या की गई

कानपुर में रिटायर्ड आर्मी जवान की मौत: नाले में पड़ा मिला शव, पूरे शरीर में मिले चोट के निशान, परिजन बोले- हत्या की गई

कानपुर, अमृत विचार। कन्नौज के रहने वाले रिटायर्ड आर्मी जवान का रावतपुर स्टेशन के पास शनिवार को नाले में शव पड़ा मिला। मृतक के दोनों हाथ टूटे, पैर, सिर और चेहरे में गंभीर चोटों के निशान मिले। परिजनों का आरोप है कि उनकी हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया गया है। जीआरपी अनवरगंज ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि जीआरपी अनवरगंज का कहना है कि ट्रेन से चढ़ने-उतरने के दौरान घटना हुई है। ये कन्नौज जाने के लिए कहा से ट्रेन में बैठे है, इसके लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। 

मूलरूप से कन्नौज के रहने वाले थे

मूलरूप से कन्नौज के रामपुर बैजू भवानीगंज थाना छिबरामऊ के रहने वाले 44 वर्षीय सर्वेश कुमार सिंह मेरठ से आर्मी अफसर से रिटायर्ड हुए थे। कुछ सालों बाद ही वह हैलट में सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों के सुपरवाइजर हो गए थे। वह हैलट में बने कैंपस में ही रहते थे। शनिवार सुबह वह ट्रेन से कन्नौज जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान घटना में उनकी मौत हो गई।

करवाचौथ पर पत्नी से घर आने का किया था वादा

पोस्टमार्टम हाउस पहुंची पत्नी गुड़ी पति का शव देखते ही बिलख कर रोने लगीं। रो-रोकर वह कह रहीं थी कि पति ने करवाचौथ पर घर आने के लिए वादा किया था। लेकिन वह घर तो नहीं आए उनकी मौत की खबर आई। बेटे अश्वनी ने बताया कि शनिवार सुबह वह ट्रेन से घर आने के लिए निकले थे। 

दोनों हाथ टूटे, पैर, सिर और चेहरे में चोट के निशान

घटना की जानकारी मिलते ही बेटी रिंकी और अंजलि समेत परिवार के सभी लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक सर्वेश के पूरे शरीर में चोट के निशान मिले। उनके दोनों हाथ टूटे मिले, पैर, सिर और चेहरे में भी चोट के निशान मिले। चोट के निशान देख परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है। उनका कहना है कि ट्रेन से फेंककर हत्या की गई। 

ये भी पढ़ें- Kanpur: वायुसेना की 92वीं वर्षगांठ समारोह पर एयरशो का आयोजन...सारंग टीम का प्रदर्शन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत

ताजा समाचार

महाकुंभ: योगी के मंत्रियों ने तमिलनाडु की जनता को दिया प्रयागराज आने का निमंत्रण, भव्य रोड शो का किया नेतृत्व
मेरठ: लूट के आरोपी ने दरोगा की पिस्टल छीन चलाई गोली, पुलिस एनकाउंटर में हुआ घायल
फतेहपुर में किशोरी की गोली मारकर नृशंस हत्या: अर्धनग्न अवस्था में मिला शव...दुष्कर्म की आशंका
फतेहपुर में इनामी बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़: एक के पैर में लगी गोली, दूसरा साथी भी गिरफ्तार
बिहार STF से हुई मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात अपराधी अजय राय, पुलिसकर्मी घायल
Kannauj: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर फिर हुआ हादसा...चलती बस में लगी आग, सड़क पर खड़ी सवारियों को ट्रक ने कुचला, दो की मौत व चार घायल