Lucknow Airport: अब लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। विमानों को बम से उड़ाने की धमकी देने का सिलसिला पिछले कई दिनों से लगातार जारी है। ताजा मामला यूपी के लखनऊ से सामने आया है। लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर स्टार एयर की फ्लाइट में बम होने की खबर मिली है। यह विमान लखनऊ से किशनगढ़ जा रही थी।

लेकिन धमकी मिलने के बाद विमान को रन-वे पर ही रोक दिया गया और पूरे विमान की जांच की जा रही है। सभी यात्रियों को सुरक्षित टर्मिनल ले जाया गया है। बता दें कि शनिवार को इंडिगो के 5 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके बाद इन विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग कराई जा रही है। एयरलाइंस को बम से उड़ाने की धमकी लगातार मिल रही है।

ये भी पढ़ें- बहराइच सांप्रदायिक हिंसा पर जानिए क्या बोले दोनों समुदाय के लोग, चश्मदीदों ने बताया आंखों-देखा हाल

 

 

संबंधित समाचार