भाषा विश्वविद्यालयः कीर्ति मिस और अजहर बने मिस्टर फ्रेशर

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग के नवागंतुक छात्र-छात्राओं के स्वागत के लिए फ्रेशर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षा शास्त्र विभाग के शिक्षकों ने नवागंतुक छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

भाषा विश्वविद्यालयः कीर्ति मिस और अजहर बने मिस्टर फ्रेशर

विवि की प्रवक्ता डॉ. रुचिता सुजय ने बताया कि कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। एमए शिक्षा शास्त्र से कीर्ति को मिस फ्रेशर और अजहर को मिस्टर फ्रेशर व बीएड से रिंकी मिश्रा को मिस फ्रेशर तथा जमाल अहमद को मिस्टर फ्रेशर के रूप में चुना गया। कार्यक्रम में प्रोफेसर चंदना डे, डॉ. नलिनी मिश्रा, डॉ. बुशरा अलवेरा, डॉ. रामदास, डॉ. श्वेता अग्रवाल, डॉ. इरफान, डॉ. विभा सिंह सहित विभाग के अन्य शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ेः उलटफेर कर गुजरात की अदिति बनी चैंपियन, पुरुष वर्ग में हरियाणा ने जीता खिताब

संबंधित समाचार