कौन हैं प्रबोवो सुबियांतो? जिन्होंने 'कुरान' पर हाथ रखकर राष्ट्रपति पद की ली शपथ...शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए 40 से अधिक देशों के नेता

कौन हैं प्रबोवो सुबियांतो? जिन्होंने 'कुरान' पर हाथ रखकर राष्ट्रपति पद की ली शपथ...शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए 40 से अधिक देशों के नेता

जकार्ता। प्रबोवो सुबियांतो ने विश्व के सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाले देश इंडोनेशिया के आठवें राष्ट्रपति के रूप में रविवार को शपथ ली। पूर्व रक्षा मंत्री प्रबोवो सुबियांतो (73) ने देश के सांसदों और अन्य देशों से आमंत्रित किए गए गणमान्य व्यक्तियों के समक्ष मस्लिमों के पवित्र धर्म ग्रंथ ‘कुरान’ पर हाथ रखकर राष्ट्रपति पद की शपथ ली, जिसके बाद सड़कों पर मौजूद हजारों समर्थकों ने उनका स्वागत किया। 

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में आयोजित हुए शपथ ग्रहण समारोह में 40 से अधिक देशों के नेता और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए, जिसमें ब्रिटेन, फ्रांस, अमेरिका, सऊदी अरब, रूस, दक्षिण कोरिया, चीन, ऑस्ट्रेलिया और अन्य दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश सम्मिलित हैं। सुबियांतो लंबे समय से बेहद लोकप्रिय राष्ट्रपति जोको विडोडो के प्रतिद्वंद्वी रहे हैं और उन्होंने दो बार उनके खिलाफ राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ा है, लेकिन साल 2014 और 2019 में दोनों ही मौकों पर जोको विडोडो ने अपनी हार स्वीकार करने से इनकार कर दिया था। हालांकि, विडोडो ने पुन: राष्ट्रपति बनने के बाद सुबियांतो को रक्षा प्रमुख नियुक्त किया था।

 प्रबोवो सुबियांतो ने राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कई अरब डॉलर की लागत से नए राजधानी शहर का निर्माण करने, घरेलू उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कच्चे माल के निर्यात पर अंकुश लगाने जैसी प्रमुख नीतियों को जारी रखने का वादा किया था। विडोडो द्वारा समर्थन दिए जाने और नीतियों को जारी रखने के वादे के बूते फरवरी के प्रत्यक्ष राष्ट्रपति चुनाव में सुबियांतो ने भारी जीत हासिल की थी। इस तरह उन्होंने इंडोनेशिया के सैन्य तानाशाही के काले दिनों के दौरान मानवाधिकारों के हनन के आरोपी एक पूर्व जनरल से लेकर राष्ट्रपति बनने तक का सफर पूरा किया। 

ये भी पढ़ें : Israel-Iran War : PM बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा- ईरान का मेरी हत्या करने की कोशिश करना बड़ी गलती 

ताजा समाचार

बहादुर शाह जफर-द्वितीय के परिजन ने लाल किले पर स्वामित्व का किया दावा, याचिका खारिज
Kanpur: सीएम ग्रिड सड़कों के निर्माण का हुआ तकनीकी सत्यापन, नगर आयुक्त ने कही ये बात...
Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 : टूटा हार्दिक पांड्या का सपना, बड़ौदा को हराकर फाइनल में पहुंची मुंबई...अजिंक्य रहाणे ने खेली ताबड़तोड़ पारी
अयोध्या: 31 दिसंबर तक किसान करें ये काम, वरना रुक सकती है किसान सम्मान निधि
Kanpur: घाटमपुर प्लांट में बनने लगी 660 मेगावाट बिजली, अधिकारियों ने केक काटकर की उत्पादन की शुरुआत
हरदोई: प्रेमिका की धमकी से डरे दूल्हे ने ठुकराई दुल्हन, बोला- शादी की तो कर लेगी सुसाइड